खालवा। पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर पटाजन-रोशनी के बीच बोलेरो से पकड़ी 15 पेटी की अवैध शराब जप्त। जानकारी अनुसार शराब की कीमत करीब 94 हजार रूपये बताई जा रही है। रोशनी चौकी पुलिस ने वाहन चालक मिथुन पिता कन्हैया के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बोलेरो MP-12 0871 को जप्त किया है। बताया जा रहा है कि सोम कंपनी की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुपरवाईजर राकेश गहलोद ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध सप्लाई करता है।
पुलिस जांच के बाद उसपर भी कार्रवाई करने की बात कह रहें हैं।