…… तो तत्काल करें डायल 100

खंडवा।  विगत दिनों भोपाल में एक छात्रा के साथ घटी दुराचार की दुखद घटना से सबक लेते हुए खालवा पुलिस प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है।खालवा पुलिस के अवध मीणा क्षेत्र के प्रत्येक स्कूल में जा कर छात्र छात्राओं को डायल 100 चाइल्ड हेल्पलाइ महिला हेल्पलाइन जैसी व्यवस्थाओं की जानकारी दी गयी उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि अगर आपके सामने कोई अपराध हो तो तत्काल पोलिस को सुचना करे। समाज में घूम रहे असामाजिक तत्व जो स्कूल के बाहर बैठे रहते है और छात्राओं से छेड़छाड़ जैसी घटना करते रहते है ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्यवाही के लिए छात्राओं को जागरूक किया उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि ऐसी घटनाओं को छुपाने के बजाए अपने परिजनो को बताए और उनके माध्यम से पोलिस को सुचना करे।खालवा पोलिस ने प्रत्येक स्कूल में थानाप्रभारी के नंबर भी एक पटल पर चस्पा किये है,ताकि खालवा में ऐसी घटनाएं न घटे।युवा नेता सीमान्त गेहलोत ने खालवा पुलिस की इस सार्थक पहल की तारीफ की।

Next Post

साहब रिटायर होता है !

Sun Nov 12 , 2017
साहब रिटायर होता है ! सरकारी बँगला ,उसका हरा भरा लॉन ,ड्राईवरों ,चपरासियो के साथ बिना नागा नमस्ते करने वालो की भीड एकाएक साथ छोड जाती है ! हलाॅ कि उनके जाने का दिन तो पहले से तय था, पर साहब को ये एका एक सा ही लगता है ! […]

You May Like