प्रेमिका के लिए की कार चोरी

खण्डवा-19 अक्टूबर को पदम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हुंडई के शोरूम से कार क्रमांक MP12-CA -4902 जो की रिपेयरिंग के लिए आई हुई थी चोरी हो गई थी.शोरूम संचालक नें जिसकी शिकायत पदम नगर थाने में की थी.पदम नगर थाने में संचालक की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई थी.इस कार चोरी की जाँच चल ही रही थी कि 7 नवम्बर को दोबारा एक नई कार i10 चोरी हो गई.पुलिस को इस चोरी के अलावा जानकारी मिली कि निमाड़ मोटर्स से भी कार चोरी का प्रयास गार्ड की खुली नींद से विफल हो गया, लेकिन चाबी का गुच्छा जरूर चोर-चोरी करनें में कामयाब हो गया.खंडवा जिले का यह पहला हाईटेक चोरी का मामला था,जिसने खंडवा शहर में सनसनी फैला दी थी. लगातार होती कार चोरी नें पुलिस को चिंता में डाल दिया.चोरी इतने शातिराना तरीके से की गई थी कि हर तरफ यह चर्चा का विषय बन गई थी.

खंडवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पदम नगर थाना प्रभारी श्री परिहार की टीम सहित अपनी स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम को चोरी का खुलासा करने के लिए काम पर लगाया.पदम नगर थाना प्रभारी श्री परिहार की टीम सहित पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम की मेहनत रंग लाई एवं उन्होंने कार चोर सहित कार को बरामद करने में सफलता हासिल की…

पुलिस को इन्वेस्टीगेशन के दौरान एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा,जिसकी पड़ताल करने के बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर फुटेज में दिख रहे व्यक्ति तक पहुंचने में सफलता हासिल की.पकड़ा गया आरोपी शुरू में तो पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन आखिरी में टूट गया एवं तीनों चोरी के मामले में अपना गुनाह कबूल कर लिया.यह खबर आप एंटी करप्शन एंड क्राइम अपडेट समाचार पत्र की सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से पढ़ रहे हैं.

चोर को गिरफ्तार करने के बाद जब उससे पूछताछ शुरू की गई तो चोर ने चोरी करना कबूल किया एवं चोरी की वजह इंटरेस्टिंग बताई.चोर ने पुलिस को बताया कि वह इंदौर के एक कैटरर्स के पास काम करता था, जहां उसकी गर्लफ्रेंड भी काम करती थी,उसकी गर्लफ्रेंड उसे छोड़ कर उसके सेठ की गर्लफ्रैंड बन गई.चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपी चंद्रप्रकाश पिता बनवारी पटेल निवासी खारकला थाना खालवा,हाल मुकाम माता चौक खंडवा.आरोपी चंद्र प्रकाश नें सोचा कि उसके सेठ के पास कार है,इसलिए उसकी गर्लफ्रेंड छोड़कर उसके सेठ की गर्लफ्रेंड बन गई.इस बात ने चंद्रप्रकाश को इतना आहत किया कि उसने मन बनाया कि वह भी कार लेकर आएगा और अपनी गर्लफ्रेंड को वापस हासिल करके रहेगा. उसे कार खरीदने के लिए मेहनत करने की बजाए कार चोरी करना ज्यादा आसान लगा, जिसके चलते उसने……

घटना दिनांक को इंदौर रोड से ह्यूंडई के शोरूम से चमचमाती नई कार i10 चोरी की.चोरी करने के बावजूद उसका अपनी गर्लफ्रेंड को कार में घुमाने का सपना पूरा नहीं हो पाया क्योंकि पुलिस ने उसे उसके पहले ही धर दबोचा.कहते हैं ना कि अंत बुरे का बुरा……

जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी चंद्रप्रकाश आदतन चोर है,इस बार पहले भी उसपर चोरी के कुछ मामले दर्ज होना बताए जा रहे हैं.पकड़ा गया चोरी का आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड को तो नहीं घूमा सका लेकिन जानकारी के अनुसार उसने कार चलाने सहित पावर विंडो व ग्रामीण क्षेत्रों में झाँकी जमानें का खूब आनंद लिया.यह खबर आप एंटी करप्शन एंड क्राइम अपडेट समाचार पत्र की सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से पढ़ रहे हैं.

इसी मामले में खंडवा पुलिस उप अधीक्षक महेन्द्र तारनेकर द्वारा प्रैस कांफ्रैंस कर खुलासा किया गया.उनके साथ सीएसपी श्री तिवारी,पदम नगर थाना प्रभारी श्री परिहार मौजूद थे.पुलिस अधीक्षक श्री भसीन द्वारा चोरी का खुलासा करने वाली टीम जिसमें पदम नगर थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह परिहार,गोकुल अजनेरिया,महेंद्र वर्मा,आनंदीपाल सहित टीम में शामिल अन्य लोगों को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है !

Next Post

लायंस सेवा सप्ताह में नि:शुल्क मधुमेह व ब्लड प्रेशर जांच 13 से

Sun Nov 12 , 2017
खंडवा। लायनेस व लायंस क्लब खंडवा द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से लायन्स सेवा सप्ताह में नि:शुल्क मधुमेह व ब्लड प्रेशर की जांच व जागरूकता कार्यक्रम करेगा। जानकारी देते हुए नारायण बाहेती ने बताया कि मधुमेह के रोगियों को ब्लड प्रेशर, हृदयाघात एवं लकवा का खतरा 5 गुना, गुर्दे […]

You May Like