खण्डवा। मप्र सरकार द्वारा हमेशा से किसानों के हितों को नजरअंदाज करते हुए, कोई न कोई किसान संबंधी योजना लागू करके किसानो के शोषण करते आ रही है। हाल ही मप्र की किसान विरोधी सरकार ने भावान्तर भुगतान योजना का शुभारंभ कर किसानों के घावों पर नमक छिड़कने का काम कर दिया। ये योजना अब किसानों के लिए परेशानी की जड़ बन गई है। किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने बताया कि मप्र सरकार की भावांतर योजना लागू होने से पहले किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल रहा था। लेकिन अब व्यपारियो ने भाव कम कर दिए जिसके कारण प्रति क्विंटल सैकड़ों रुपए का नुकसान किसानों को हो रहा है। किसानों को जानकारी नहीं है कि पैसा खातों में कब आएगा। सरकार के ऐलान के उलट किसान को कैश मिलने में भी भारी परेशानी हो रही है। ऐसे में किसान बेहद गुस्से में हैं। किसानों के हक की लड़ाई में कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ है। इसी तारतम्य में आज सोमवार दोपहर 12 बजे स्थानीय नगर निगम के सामने किसान कांग्रेस, जिला कांग्रेस कमेटी शहर-ग्रामीण खण्डवा द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष ठा. इंदलसिंह पंवार, ग्रामीण अध्यक्ष ओंकार पटेल ने कांग्रेस की सभी इकाईयो से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।
You May Like
-
7 years ago
मानसिक रोगी बहनों के साथ दुष्कर्म
-
7 years ago
रातों रात लूट के आरोपी धराए
-
1 year ago
जावर पुलिस ने ईनामी बदमाश को पकड़ा