खंडवा. ग्राम कुंडिया थाना किल्लोद का रहने वाला छगनलाल पिता भैया लाल कोरकू जो कि नर्मदा सागर बैक वाटर में मछली पकड़ने का काम करता था अपने परिवार के 10 सदस्यों के साथ 11 अक्टूबर को अचानक गायब हो गया था परिवार के साथ अचानक गायब होने के कारण यह सुर्खियों में आ गया था छगनलाल परिवार सहित अचानक कहीं चला गया था जिसकी 2 दिन पूर्व 9 अक्टूबर को ग्राम कुंडिया का सोनू जाति कोरकू को भी साथ में लापता हो गया था जिसकी लापता होने की सूचना उसकी मां नर्मदा बाई द्वारा थाना किल्लोद पर दी गई थी पुलिस द्वारा जांच कर यह पता लगा की छगनलाल औरे सोनू के संबंधित थे इस घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा छगनलाल और उसके परिवार की तलाश के लिए तत्काल टीम गठित की गई टीम द्वारा छगनलाल और उसका परिवार जलगांव में मजदूरी करते पाया गया अचानक परिवार के गायब हो जाने के कारण पूछने पर छगनलाल द्वारा बताया गया कि उसे मछली ठेकेदार का कर्ज चुकाना था इसलिए वह परिवार सहित महाराष्ट्र के जलगांव मजदूरी करने चला गया पूछताछ में उसके द्वारा सोनू कोरकू की हत्या करना स्वीकार किया गया छगनलाल ने स्वीकारा कि वह और सोनू नर्मदा सागर बैक वाटर में स्थित एक टापू पर बैठकर शराब पी रहे थे इसी दौरान बातचीत में सोनू ने उसकी पत्नी को कुछ अपशब्द कहे एवं उसके अवैध संबंध होने की बात कही इसी बात पर दोनों में गाली गलोच में मारपीट हुई और छगनलाल के हाथ में नाव चलाने का चप्पू था जिसने उसे सोनू के सिर पर मारा सिर फटने के कारण वह नीचे गिर गया और मछली काटने के चाकू से उसका गला रेत दियाऔर मछली पकड़ने की जाल में उसकी लाश को बांधकर एक बड़े से पत्थर के साथ नर्मदा के बैक वाटर में फेंक दिया आरोपी की स्वीकृति पर थाना किल्लोद द्वारा अपराध क्रमांक 94 /17 धारा 302 201 भारतीय दंड विधान का पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया आरोपी द्वारा घटना स्वीकार करने पर अनुविभागीय अधिकारी हरसूद शशिकांत सरयाम एवं थाना प्रभारी किल्लोद निरीक्षक कैलाश पानसे आरोपी को साथ लेकर हत्या वाले स्थान पर गए जहाँ बैकवाटर से मृतक सोनू का शव अकोढ़ी में डाल कर निकाला गया आरोपी के द्वारा घटना की पुष्टि होने पर अनुसंधान कर वैज्ञानिक एवं भौतिक साक्ष्य एकत्र किए गए जिसमे छगनलाल द्वारा सोनू की हत्या करने की पुष्टि हुई प्रकरण में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन का उत्कृष्ट निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर के उचित मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी हरसूद शशिकांत सरयाम थाना प्रभारी किल्लोद निरीक्षक कैलाश पानसे और उनकी टीम द्वारा एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया गया पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा उक्त प्रकरण में खुलासा करने वाली टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की गई है
You May Like
-
7 years ago
कराते कोच नेहा यादव सम्मानित
-
7 years ago
आत्मरक्षा के गुर सीखे