खंडवा घंटाघर बगीचे की बाउंड्रीवाल पर पोस्टर चिपकाने वाले कोचिंग संस्थान से निगम ने तीन हजार रुपए का जुर्माना वसूला। संचालक गौरव चौहान ने अपनी संस्था के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर लगा दिए थे। निगम ने कुछ दिन पहले ही स्वच्छता का संदेश देने के लिए आइल पेंट से संदेश लिखवाए थे। इन्हीं पर पोस्टर लगा दिए थे। जानकारी लगने पर स्वास्थ्य अधिकारी संजय गीते ने कार्रवाई के निर्देश दिए। जोन प्रभारी मनीष पंजाबी और बाजार विभाग के मनोज मिश्रा ने तत्काल संचालक गौरव चौहान काे बुलवाकर जुर्माना वसूला। साथ ही भविष्य में बिना अनुमति पोस्टर नहीं लगाने की हिदायत भी दी।
You May Like
-
7 years ago
नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर कल