नारायण बाहेती हीरो ऑफ द वीक अवार्ड से सम्मानित

खंडवा। लायंस क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी वन के लायंस इमेज बिल्डिंग डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नारायण बाहेती को हीरो ऑफ द वीक अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन परविंदर भाटिया द्वारा लायंस प्रांत में 2 से 8 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह के आयोजन में किए गए श्रेष्ठ कार्यों के लिए आयोजित सेवा सम्मान समारोह इंदौर में पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर कमलेश जैन, पास्ट मल्टीपल चेयरमैन कुलभूषण मित्तल, पास्ट गवर्नर्स एवं लायंस प्रांत के पदाधिकारियों की उपस्थिति में लायंस इमेज बिल्डिंग हेतु किए गए सेवा कार्यों के आधार पर दिया गया। अरुण भट्ट, संजय विधाणी, इकबालशंकर गुलाटी, एनडी पटेल, प्रशांत रामस्नेही, डा. महेश अग्रवाल, डा. दिनेश्वर नाग, डा. राकेश रेवारी के साथ ही उपस्थित लायन्स प्रांत के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईयां दी।लायंस क्लब खंडवा सेवा सप्ताह सम्मान अवार्ड से सम्मानित
लायंस क्लब खंडवा को लायंस सेवा सप्ताह में किए गए सेवा कार्यों के आधार पर लायंस के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला परविंदर भाटिया द्वारा सेवा सप्ताह अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड बेस्ट रिपोर्टिंग, बेस्ट कवरेज, सेवा सप्ताह के सातों दिन वृहद सेवा गतिविधियों स्वच्छता अभियान, नेत्र परीक्षण, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, निर्धन, दिव्यान्ग, वृद्धजन सेवा भोजन सेवा, स्वास्थ्य शिविर आयोजन एवं सेवा गतिविधियों के सफल आयोजन हेतु दिया गया। जानकारी देते हुए क्लब पीआरओ नारायण बाहेती ने बताया कि इंदौर में आयोजित सेवा सप्ताह सम्मान समारोह में अध्यक्ष अरुण भट्ट, सचिव संजय विधाणी, इकबालशंकर गुलाटी, नारायण बाहेती, एनडी पटेल, प्रशांत रामस्नेही, बीपी तिरोले ने क्लब का प्रतिनिधित्व किया। सचिव संजय विधानी को एमजेएफ बनने पर गवर्नर परविंदर भाटिया व अतिथियों द्वारा पिन लगाकर सम्मानित किया गया। नारायण बाहेती को हीरो ऑफ द वीक अवार्ड से व लायनेस क्लब खंडवा को सेवा सप्ताह अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह महत्वपूर्ण सेवा सप्ताह अवार्ड पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर कमलेश जैन, पास्ट मल्टीपल चेयरमैन कुलभूषण मित्तल वॉइस डिस्ट्रिक गवर्नर निर्मल जैन, अजय सेंगर एवं प्रांत के 300 से अधिक लांयस पदाधिकारियों की उपस्थिति में दिया गया।

Next Post

पूर्व निमाड़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का दीपावली मिलन समारोह 31 अक्टूबर

Mon Oct 30 , 2017
खण्डवा।पूर्व निमाड़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि व्यापार व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा और अन्य विषयों पर होने वाली समस्त उलझनों और अन्य बातों से बिलकुल हटकर चेम्बर के इस वार्षिक आयोजन में समस्त पदाधिकारीगण और सदस्य स्थानीय घंटाघर चौक स्थित श्री अग्रसेन भवन में […]

You May Like