खंडवा। गत दिवस शुक्रवार को खंडवा मीडिया क्लब की नवनिर्वाचित “प्रेस फोटो-वीडियो जर्नलिस्ट विंग” के सदस्यों ने विंग अध्यक्ष श्री सिराजुद्दीन परफेक्ट के नेतृतत्व में तीन पुलिया स्थित पंडित दादा माखनलाल चतुर्वेदीजी की प्रतिमा पानी से की साफ़-सफाई कर माल्यार्पण किया। जानकारी देते हुवे विंग के प्रवक्ता जावेद खान ने बताया कि नियमित रूप से समय-समय पर प्रतिमा की साफ़-सफाई की जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन एवं नगर निगम से प्रतिमा पर उचित प्रकाश व्यवस्था हेतु लेम्प लगाने की मांग की। इस अभियान में उपाध्यक्ष श्री विशाल नकुल, सचिव श्री महेश पटेल, कोषाध्यक्ष श्री नितिन झवर, सदस्य श्री अरविन्द दुबे, श्री राहुल बोरासियासहित विंग के अन्य साथीगण मौजूद थे।
You May Like
-
7 years ago
मुनिसुव्रत भगवान के मोक्ष कल्याण पर चढ़ाया लाडू
-
7 years ago
एक गांव से 11 लोग लापता
-
7 years ago
आरोपी को 10 वर्ष कारावास