खंडवा। पदमनगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर परिसर में दंत चिकित्सा शिविर 29 अक्टूबर को लगाया जाएगा। यह शिविर सिंधी पंचायत पदम नगर अध्यक्ष शंकरलाल तीर्थानी एवं श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश नाथानी के आतिथ्य में होगा। राष्ट्रीय सिंधी युवा समाज के संयुक्त सचिव निर्मल मंगवानी ने बताया दांतों की नि:शुल्क जांच डाॅ. मीनल जयकिशन तीर्थानी, डाॅ. रिचा अशोक खत्री, डाॅ. शादमा रियाज हुसैन, डाॅ. विनी सुनील बिनवानी, डाॅ. सुनील जे बिनवानी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक करेंगी। शिविर में दांतों की नि:शुल्क जांच एवं दवाई और पेस्ट का वितरण