शास्त्र को गुरु मान लो- कृष्ण प्रिया दीदी

खंडवा। स्टेडियम पर चल रही श्रीमद भागवत कथा का शुक्रवार को दूसरा दिन था। व्यासपीठ से श्री कृष्ण प्रिया दीदी ने कहा जीवन में गुरु का बहुत महत्व है। गुरु नहीं मिले तो शास्त्र को ही गुरु मान लेना चाहिए। शास्त्रों में गुरु ज्ञान का उल्लेख मिलता है। भक्ति किसी से भी प्राप्त की जा सकती है। 
कथा के दौरान श्रद्धालु भक्ति गीतों पर जमकर झूमे। दूसरे दिन श्री कृष्ण प्रिया दीदी ने शिव-पार्वती विवाह और राजा परीक्षित प्रसंग सुनाया। शुक्रवार को कथा सुनने के लिए प्रदेश के तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले और पंधाना विधायक योगिता बोरकर भी मौजूद रहीं।

Next Post

मार्शल आर्ट से सुरक्षा के तरीके सीखे

Sat Oct 28 , 2017
खंडवा। हरसूद के स्टेडियम पर चल रही श्रीमद भागवत कथा स्थल के पास ही शुक्रवार को शिक्षा विभाग द्वारा शिविर लगाया । इसमें योग, आत्मरक्षा, रुक जाना नहीं, स्किल इंडिया, स्वरोजगार, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, आदिम जाति कल्याण विभाग, बाल फिल्म, वन औषधी सहित अन्य जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने योग […]

You May Like