कार्यों में सरपंच पतियों की दखलअंदाजी बंद कराने की मांग

खंडवा।आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव युवराज सिंह अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शुक्रवार को ग्राम धनोरा पहुंचे। उन्होंने पंचों और ग्रामीणों से चर्चा की। कलेक्टर से पंचायतों में हुई अनियमितता पर कार्रवाई करने और पंचायत के कार्यों में सरपंच पतियों की दखलअंदाजी बंद कराने की मांग की। 
पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कहा पंचायतों में भ्रष्टाचार सत्ता पक्ष के संरक्षण में चल रहा है। ग्राम पंचायत धनोरा में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ पंचों और ग्रामीणों ने पिछले दिनों पंचायत पर ताला लगा दिया था। सभी ने कहा बावजूद इसके प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। नवंबर में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान जिला संयोजक डा. बीपी मिश्रा, लोकसभा प्रभारी कासिम खान, पंधाना विकासखंड प्रभारी रंजना पाठक, विकास तंवर, प्रिया तंवर, संतोष ताड़ैदे भी मौजूद थे। यहां से सभी कार्यकर्ता सुल्तानपुर-कुमठी पहुंचे। यहां भी उन्हें सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ कूप निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, सीसी रोड निर्माण, मुरम डलवाने पर ट्रैक्टर भाड़ा भुगतान सहित अन्य शिकायतें मिली।