खंडवा ननद के एटीएम से भाभी ने दीवाली पर 20 हजार रुपए की शॉपिंग कर ली। बैंक में पासबुक पर इंट्री कराने पर ननद काे पता चला तो वह थाने में शिकायत करने पहुंच गई। पीछे भाभी भी आ गई अौर कहा मामला घर का है आपस में सुलझा लेंगे। काफी बहस और विवाद के बाद मामला थाने में ही सुलझ गया। ननद और भाभी साथ घर चल दिए।
मामला मोघट थाना स्थित लाल चौकी क्षेत्र का है। एसआई अंजू शर्मा बैगे ने बताया कुछ दिन पहले एक महिला एटीएम से 20 हजार रुपए निकल जाने की शिकायत लेकर थाने आई। उसने बताया बैंक ऑफ इंडिया लाल चौकी में उसका खाता है। किसी ने उसके एटीएम का उपयोग कर दो से तीन बार में रुपए निकाल लिए। खाते में 45 हजार रुपए थे और एटीएम भी नहीं मिल रहा। जब वह घर पहुंची तो वहां भाभी ने उसके एटीएम से रुपए निकालकर दीवाली की शॉपिंग करना बताया। दोनों विवाद करती थाने पहुंची। भाभी ने पुलिस को बताया शॉपिंग के बाद वह मायके चली गई थी, सोचा आकर बता दूंगी। उसने बताया ननद और उनका बैंक में एक ही खाता है,पुलिस की समझाइश के बाद ननद ने भी कोई शिकायत नहीं की और भाभी के साथ वापस चली गई।