ननद के एटीएम से निकाल ली राशि

खंडवा  ननद के एटीएम से भाभी ने दीवाली पर 20 हजार रुपए की शॉपिंग कर ली। बैंक में पासबुक पर इंट्री कराने पर ननद काे पता चला तो वह थाने में शिकायत करने पहुंच गई। पीछे भाभी भी आ गई अौर कहा मामला घर का है आपस में सुलझा लेंगे। काफी बहस और विवाद के बाद मामला थाने में ही सुलझ गया। ननद और भाभी साथ घर चल दिए। 
मामला मोघट थाना स्थित लाल चौकी क्षेत्र का है। एसआई अंजू शर्मा बैगे ने बताया कुछ दिन पहले एक महिला एटीएम से 20 हजार रुपए निकल जाने की शिकायत लेकर थाने आई। उसने बताया बैंक ऑफ इंडिया लाल चौकी में उसका खाता है। किसी ने उसके एटीएम का उपयोग कर दो से तीन बार में रुपए निकाल लिए। खाते में 45 हजार रुपए थे और एटीएम भी नहीं मिल रहा। जब वह घर पहुंची तो वहां भाभी ने उसके एटीएम से रुपए निकालकर दीवाली की शॉपिंग करना बताया। दोनों विवाद करती थाने पहुंची। भाभी ने पुलिस को बताया शॉपिंग के बाद वह मायके चली गई थी, सोचा आकर बता दूंगी। उसने बताया ननद और उनका बैंक में एक ही खाता है,पुलिस की समझाइश के बाद ननद ने भी कोई शिकायत नहीं की और भाभी के साथ वापस चली गई।

Next Post

अरविंदो सोसायटी का दो दिनी प्रशिक्षण शिविर शुरु

Sat Oct 28 , 2017
खंडवा। छैगांव माखन के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक स्कूल में शुक्रवार से अरविंदो सोसायटी का दो दिनी प्रशिक्षण शिविर शुरु हुआ। इसमें शामिल शिक्षकों से सोसायटी के मास्टर ट्रेनर शिव प्रताप सिंह ने कहा शिक्षा में नवाचारों का प्रयोग करें। पढ़ाई को और बेहतर बनाएं। उन्हें अन्य जरूरी जानकारी भी […]

You May Like