कार्यक्रम में नहीं बुलाने से विधायक नाराज

खंडवा  पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को पांच दिनी साहित्य एवं खेलकूद गतिविधियों की शुरुआत तकनीकी शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने की। मंत्री के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक देवेंद्र वर्मा को कॉलेज प्रशासन ने नहीं बुलाया। इससे नाराज विधायक वर्मा मंत्री जोशी के स्वागत के लिए माला लेकर खुद ही पहुंच गए।

आयोजन स्थल के गेट पर खड़े विधायक को देखकर कॉलेज प्रशासन के सदस्य एवं प्राचार्य दौड़कर उन्हें मंच पर ले जाने के लिए आए लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। विधायक वर्मा ने गेट पर ही प्राचार्य सीजी ढबू को उनकी गलती के लिए खरीखोटी सुनाई। विधायक ने स्वागत की माला स्वीकार करने से इनकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक मंत्री जोशी का कॉलेज में कार्यक्रम पहले ही तय था। कॉलेज ने मंत्री के नाम का बैनर भी बनाया था, जो कार्यक्रम के दौरान मंच के पीछे लगा रहा लेकिन कॉलेज प्रशासन ने स्थानीय विधायक को आमंत्रित करना उचित नहीं समझा। इस बात की शुक्रवार को भनक लगने पर विधायक वर्मा अपने समर्थकों सहित नाराजगी जाहिर करने खुद ही माला लेकर कॉलेज में मंत्री का स्वागत करने पहुंचे। 30 मिनट तक कॉलेज में चले इस घटनाक्रम पर विधायक वर्मा ने किसी भी प्रकार की नाराजगी से इनकार किया। विधायक वर्मा बोले मंत्री जोशी मेरे वरिष्ठ है। मुझे स्टेशन पर ही मंत्री का स्वागत करना था, लेकिन मैं नहीं मिल सका। कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर नाराजगी जैसी कोई बात नहीं थी।