बालक को इलाज की दरकार

खंडवा। अमन पिता जितेन्द्र वर्मा निवासी स्लम एरिया फोकटपुरा संजय नगर गली नंबर 3 ने जिला चिकित्सालय पर घोर उपेक्षा और बद इंतजामी को गत दिवस झेला। आठ माह के अमन के दिल में छेद होकर खतरे में जीवन जी रहा है। अमन के पिता ने जिला चिकित्सालय में उसके उपचार हेतु दस रूपए की पर्ची बीपीएल कार्ड होकर भी बनवाई। डा. विनोद पंवार के अनुसार दवाईयां चिकित्सालय से उपलब्ध नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने पर एक नंबर 4644595 जो लाखों की संख्या प्रदर्शित करता है प्राप्त हुआ। गरीब दंपत्ति अपने बच्चे की चिकित्सा हेतु क्या करें। यह प्रश्न अब भी अनुचरित है। शिवसेना के जिला प्रमुख गणेश भावसार ने ऐसे संवेदनशील मामलों में लोकप्रिय जिलाधीश खंडवा अभिषेक सिंह से संज्ञान लेने की तुरंत अपील करते हुए कहा कि समय रहते चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाकर आने वाली नस्लों को सुरक्षित करने में नागरिकों को समय में मदद मिलना चाहिए। अप्रिय घटना से बचकर शासन की योजनाओं का लाभ व्यवस्था  हितग्राहियों को उपलब्ध कराए।

Next Post

आरोपी को 10 वर्ष कारावास

Thu Oct 26 , 2017
खंडवा। घटना दिनांक 9.2.15 को पीडिता शबाना पति ईमरान उर्फ गुड्डू 22 साल नि. टिटगांव द्वारा अपने पति इमरान उर्फ गुड्डु पिता ईब्राहीम 25 साल नि. टिटगांव को अपनी देवरानी सम्मो पति इरफान 22 साल नि. टिटगांव के साथ आपत्तीजनक स्थिति में देख लेने पर विरोध किया जिस पर सम्मो एवं […]

You May Like