खंडवा। 18 अक्टूबर को गुजरात के सूरत की स्टील फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर भारत पांडे के पुत्र पवन पांडे उम्र 5 वर्ष का अपहरण हो गया था जिसके बाद बच्चे की गुमशुदगी सूरत थाने में दर्ज कराई गई सूरत पुलिस द्वारा अपहरणकर्ता की लोकेशन ट्रेस करने पर उसकी लोकेशन खंडवा थी जिसके बाद गुजरात पुलिस 18 तारीख से 24 तारीख तक जहां-जहां अपहरणकर्ता की लोकेशन मिली खंडवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन की स्पेशल गठित की गई टीम के साथ घूमती रही लेकिन निराशा हाथ लगी. गुजरात पुलिस एवं खंडवा एसपी का स्पेशल स्क्वायड गांव गांव जाकर बच्चे की फोटो लोगों को दिखाई एवं अपने गुप्तचरों को भी बच्चे को ढूंढने के लिए सक्रिय किया
बच्चे का फोटो वृहद स्तर पर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. खंडवा जिले सहित आसपास के जिले में भी लोगों के एंड्राइड फोन में बच्चे की फोटो सेव हो गई इसी बात का फायदा आज अपहरणकर्ता को ढूंढने में मिला.हुआ यूं कि आज खंडवा कोर्ट में वकालत कर रहे वीरेंद्र वर्मा का पक्षकार गोपाल तोमर केहलारी का रहने वाला था,पेशी पर खंडवा आया था, इस दौरान वकील ने दूसरे पक्ष कार के बारे में पूछा तो गोपाल तोमर ने कहा वकील साहब अपना फोन दो उस को फोन लगाता हूं इस दौरान शेयर की गई फोटो गोपाल तोमर ने देखी और वकील से कहा कि यह बच्चा तो मेरे खेत में मज़दूर के साथ रह रहा है बस फिर क्या था वकील वीरेंद्र वर्मा ने तत्काल पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को फोन पर इस जानकारी को साझा किया.नवनीत भसीन ने तत्काल कोतवाली टीआई दिली पूरी को तत्काल केहलारी जाकर अपहर्ता बालक को ढूंढने के लिए कहा कोतवाली थाना प्रभारी दिलीप पूरी टीम सहित कैहलारी गए एवं अपहरणकर्ता मुकेश चौहान भीकनगांव जिला खरगोन सहित बच्चे को ढूंढ निकाला.
अपहरणकर्ता को धर दबोचना एवं बच्चे को बरामद करने में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन की स्पेशलटीम ने गांव-गांव जाकर बच्चे की फोटो को साझा किया सहित सोशल मीडिया का खासा योगदान रहा ! खंडवा पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए एक माँ को अपने बच्चे से मिलाने मे अहम योगदान दिया है