स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्वास्थ्य मेले की तैयारियों का जायजा लिया

खंडवा।   हरसूद की अग्रवाल धर्मशाला में 27 अक्टूबर से वृहद् स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जायेगा। इस दौरान अरविंदो मेडिकल कॉलेज इन्दौर के विशेषज्ञ चिकित्सकों के दल द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा तथा गम्भीर बीमारी से पीडि़त मरीजों को चिन्हित कर इंदौर उपचार के लिए रेफर किया जायेगा उनके इंदौर जाने तथा वहां रहने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था की जायेगी। स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने हरसूद में इस स्वास्थ्य मेले की तैयारियों की समीक्षा की तथा उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवष्यक व्यवस्थाएं की जाये। उन्होंने स्वास्थ्य मेले के लिए पैथोलोजी जांच, पैरामेडिकल स्टॉफ, सोनोग्राफी मशीन व एक्सरे मशीन की व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को दिए। इस दौरान विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अस्थि रोग, दंत रोग, स्त्री रोग तथा नाक-कान-गला व मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व पैथोलोजी जांच की जायेगी एवं निःशुल्क दवाईयां भी मरीजों को वितरित की जायेगी।

Next Post

अपरहणकर्ता जेल की सलाखों के पीछे

Thu Oct 26 , 2017
खंडवा।  18 अक्टूबर को गुजरात के सूरत की स्टील फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर भारत पांडे के पुत्र पवन पांडे उम्र 5 वर्ष का अपहरण हो गया था जिसके बाद बच्चे की गुमशुदगी सूरत थाने में दर्ज कराई गई सूरत पुलिस द्वारा अपहरणकर्ता की लोकेशन ट्रेस करने पर उसकी लोकेशन […]

You May Like