मध्यप्रदेश स्थापना दिवस-अधिकारियों को सौंपे  दायित्व


खंडवा।  1 नवम्बर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस प्रदेश में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड पुलिस लाईन में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रातः 10ः30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जायेगा तथा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इस आयोजन के लिए दायित्व सौंपे है। जारी आदेश अनुसार परेड ग्राउण्ड की बेरीकेटिंग एवं समतलीकरण के लिए नगर निगम व लोक निर्माण विभाग को , मंच सझा के लिए आयुक्त नगर निगम, बैठक व्यवस्था का दायित्व आयुक्त नगर निगम, लोक निर्माण विभाग व एसडीएम को सौंपा गया है। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था के लिए का दायित्व नगर निगम को, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को, पुरूस्कार वितरण का दायित्व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर विकासखण्ड एवं नगरीय निकाय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दायित्व सौंपे गए है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी प्रमुख शासकीय भवनों पर एक नवम्बर की रात्रि में प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।