प्रेस फोटो-वीडियो जर्नलिस्ट विंग चुनाव- श्री सिराजुद्दीन अध्यक्ष, श्री पटेल सचिव बने

खंडवा। गत दिवस 25 अक्टूबर 2017 बुधवार को रात्रि 9 बजे होटल दिल्ली दरबार(आनंद नगर) में खंडवा मीडिया क्लब अध्यक्ष श्री अनिल सारसर की अध्यक्षता एवं सदस्यता अभियान संयोजक श्री स्वप्निल सकरगायें के विशेष आतिथ्य में खंडवा मीडिया क्लब की “प्रेस फोटो-वीडियो जर्नलिस्ट विंग” के चुनाव हुए।

जानकारी देते हुए खंडवा मीडिया क्लब सचिव मनीष व्यास ने बताया कि समाचारों में फोटो-वीडियो जर्नलिस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कभी-कभी छाया और दृश्य के अभाव में समाचार अपूर्ण लगता है तो कभी फोटो-वीडियो जर्नलिस्ट के हुनर से एक फोटो या दृश्य खुद ही सम्पूर्ण खबर को बयान कर देता है. ऐसे कार्य को अंजाम देने वाले खंडवा मीडिया फोटो-वीडियो जर्नलिस्ट के चुनाव में मतदान की नौबत नहीं आई और सर्वसम्मति से श्री सिराज्जुद्दीन परफेक्ट को अध्यक्ष (स्वतंत्र,अधिमान्य), श्री विशाल नकुल को उपाध्यक्ष(राजएक्सप्रेस), श्री महेश पटेल को सचिव (पत्रिका), श्री नदीम रॉयल को सह-सचिव(नवभारत), श्री नितिन झवर कोषाध्यक्ष(नईदुनिया), श्री जावेद खान प्रवक्ता(वीडियों जर्नलिस्ट- ज़ी न्यूज़), तथा श्री नवनीत यादव(दैनिक भास्कर), श्री रियाज़ सागर(पत्रिका), श्री जितेंद्र राठौर(नईदुनिया), श्री विकास चौहान (दैनिक भास्कर), श्री शेख रहीम (एसआर केबल), श्री अरविन्द दुबे (सचित्र निमाड़ दर्पण), श्री राहुल बोरासिया (स्वतंत्र, इंडिया न्यूज़), श्री प्रफ्फुल राय(स्वतंत्र-खंडवा हलचल) को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। तथा श्री जय नागड़ा (आजतक), श्री राजेंद्र चौहान (स्वतंत्र), श्री प्रमोद सिन्हा(जी न्यूज़), श्री अजय दीक्षित (अधिमान्य), श्री शेख शकील (एबीपी न्यूज़) “प्रेस फोटो-वीडियो जर्नलिस्ट विंग” के संरक्षक मनोनीत किये गए।

Next Post

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस-अधिकारियों को सौंपे  दायित्व

Thu Oct 26 , 2017
खंडवा।  1 नवम्बर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस प्रदेश में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड पुलिस लाईन में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रातः 10ः30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जायेगा तथा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा […]

You May Like