आत्मरक्षा के गुर सीखे

खंडवा। बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधो में कमी लाने के लिए सभी स्कूलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें बालिकाओं को आत्मरक्षा के तरीके बताए जाएंगे। इसकी शुरूआत बुधवार सूरजकुंड कन्या स्कूल से हुई। बालिकाओं में सुरक्षा की भावना को करने के लिए आत्मरक्षा के कार्यक्रम की पहल पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गई हैं।
कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजकुंड में एक कार्यक्रम हुआ। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारनेकर, प्राचार्य महेन्द्र निंबोरकर, तथा भारतीय खेल प्राधीकरण के जिला ताईक्वांडो कोच सोमेश्वर राव चौहान शामिल हुए। कार्यक्रम में ताईक्वांडो की महिला प्रशिक्षक आरती वर्मा, व मानसी फ्रांसिस ने छात्राओं को आत्मरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया। इसमें 400 छात्राएं शामिल हुईं।

Next Post

प्रेस फोटो-वीडियो जर्नलिस्ट विंग चुनाव- श्री सिराजुद्दीन अध्यक्ष, श्री पटेल सचिव बने

Thu Oct 26 , 2017
खंडवा। गत दिवस 25 अक्टूबर 2017 बुधवार को रात्रि 9 बजे होटल दिल्ली दरबार(आनंद नगर) में खंडवा मीडिया क्लब अध्यक्ष श्री अनिल सारसर की अध्यक्षता एवं सदस्यता अभियान संयोजक श्री स्वप्निल सकरगायें के विशेष आतिथ्य में खंडवा मीडिया क्लब की “प्रेस फोटो-वीडियो जर्नलिस्ट विंग” के चुनाव हुए। Post Views: 154

You May Like