खंडवा। ग्राम डुल्हार के शासकीय कन्या प्राथमिक स्कूल में बुधवार सुबह 50 वर्षीय व्यक्ति का खून से लथपथ शव देखकर गांव में सनसनी फैल गई। अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या की है। सूचना मिलते ही पंधाना थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। हाथ पर लिखे नाम-पते के आधार पर उसकी शिनाख्त खरगोन जिले के झिरन्या के पास मारूगढ़ निवासी रमेश प्रेमलाल के रूप में हुई है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार बुधवार सुबह ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में पानी की टंकी के पास खून से लथपथ शव पड़ा देखा। पास जाने पर पता चला उसका किसी हथियार से गला रेता गया है। हाथ पर रमेश प्रेमलाल के साथ ही गांव का नाम भी लिखा था। पुलिस ने मोबाइल से उसके फोटो खींचकर वाट्सएप पर मारूगढ़ के सरपंच को भेजे। उसने रमेश को पहचान लिया। परिजन को सूचना दी। इसके बाद रमेश का भाई किशोर और सरपंच सहित अन्य लोग यहां पहुंचे। उसके भाई ने भी रमेश की शिनाख्त की। संभवत अज्ञात बदमाश ने मंगलवार रात उसकी हत्या की है। पंधाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रमेश घुमक्कड़ प्रवृत्ति का था। घर से निकलने के बाद कई दिन तक नहीं लौटता। इसलिए परिजन को भी चिंता नहीं रहती थी। उसकी शादी हुई थी। लेकिन पत्नी छोड़कर चली गई। उसके बच्चे भी नहीं थे।