पद्मावती फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन

खण्डवा–राजपूत करणी सेना के सैंकड़ों लोगों नें आज कार्निवल सिनेमा के मैनेजर सहित कलेक्टर को,संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई फिल्म पद्मावती में इतिहास को गलत तरीके से पेश करनें व पद्मावती के रोल को लेकर कड़े शब्दों में लिखा ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन के माध्यम से राजपूत करणी सेना ने मांग की है कि पद्मावती को रिलीज होने से रोका जाए अन्यथा फिल्म का पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा एवं रिलीज नहीं होने दी जाएगी.

राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष पंकज राज सिंह पूरनी   ने बताया कि अगर फिल्म को रिलीज होने से नहीं रोका गया तो राजपूत करनी सेना अपने तरीके से फिल्म का पुरजोर विरोध करेगी.शहर जिला अध्यक्ष मंगल सिंह तोमर ने बताया कि फिल्म के अंदर इतिहास से छेड़छाड़ करते हुए रानी पद्मावती के रोल को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है,जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.वहीं युवा राजपूत करनी सेना के इंदल सिंह ठाकुर नें कहा कि अगर फिल्म को रिलीज किया गया तो युवा राजपूत करणी सेना सिनेमा हॉल सहित फिल्म को रिलीज करने वालों का क्या हाल करेगी ? यह भविष्य ही बताएगा.जिसकी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी क्योंकि हम लंबे समय से प्रशासन एवं शासन से फिल्म को रिलीज होने से रोकने एवं बैन करने की मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन उसके बाद फिल्म में आपत्तिजनक सीन नहीं हटाए गए एवं फिल्म को रिलीज किया जा रहा है.भूपेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि लंबे समय से फिल्म बनाने वाले लोग चंद रुपए कमाने के लिए इतिहास से छेड़छाड़ करते हुए गलत तरीके से तथ्यों को पेश करते चले आ रहे हैं जिससे समाज में गौरवशाली इतिहास की गलत अवधारणा समाज में बन जाती है.राजपूत करणी सेना के ओकारेश्वर से आए पदाधिकारी प्रदीप सिंह ठाकुर ने कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ अब बर्दाश्त से बाहर हो गई है एवं हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे. इस मौके पर राजपूत करणी सेना एवं युवा राजपूत करणी सेना के सैंकड़ों लोग मौजूद थे  !