खंडवा। रेलवे ने जनरल यात्रा टिकट आसानी से यात्रियों तक समय पर उपलब्ध करने के बहुतेरे प्रयास किए। लेकिन आरक्षित यात्रा में शामिल होने के लिए यात्रियों को पापड़ बेलने पड़ रहे है। खंडवा जंक्शन से दिल्ली या मुंबई दोनो ही ट्रेक पर यात्रियों को त्योहार के चलते अधिक दबाव है।
जंक्शन से प्रतिदिन लगभग 90 से अधिक ट्रेन गुजरती है लेकिन आलम यह है कि हर ट्रेन में नो रिजर्वेशन की स्थिति साल के अंत तक है। यात्रा के दबाव के चलते स्लीपर में आरक्षित श्रेणी के यात्री जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रीयों से परेशान है।
यह है स्थिति
मुंबई की ओर जाने वाली मंगला एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में में जनवरी 2018 में टिकट उपलब्ध है।
वहीं दिल्ली को ओर जाने वाली टे्रनों में भी यही स्थिति है। तत्काल टिकट भी बुकिंग शुरू होने के दो मिनट में ही समाप्त हो जाते है। इन परिस्थितियों के चलते कथित दलाल मोटी रकम उगाही कर रहे है।