खंडवा। खंडवा मीडिया क्लब संस्थापक अध्यक्ष श्री अनिल सारसर ने सदस्यता अभियान संयोजक श्री स्वप्निल सकरगायें की सहमति से खंडवा ईकाई के चुनाव संपन्न कराने हेतु पत्रकार सुनील जैन(जिला संवाददाता- दैनिक अक्षर विश्व) को सचेतक नियुक्त किया हैं।
सचिव मनीष व्यास ने बताया कि श्री जैन खंडवा मीडिया क्लबकी खंडवा इकाई के चुनाव में खंडवा के मीडिया साथियों को अधिक से अधिक संख्या में चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने हेतु सदस्यों को प्रेरित करेंगे ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था से कार्यकारिणीं के गठन में सभी पत्रकार मतदान कर अपनी अहम् भूमिका सुनिश्चित कर सके।यह पहला मौका है जब खंडवा में पत्रकरिता के क्षेत्र में इसप्रकार से निष्पक्ष चुनाव कराये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर 2017 से खंडवा मीडिया क्लब की सभी तहसील इकाइयों के चुनाव कराये जाकर 1 जनवरी 2018 से नव-निर्वाचित कार्यकारिणी अपना कार्यभार ग्रहण करेगी।