प्रकाश उत्सव-प्रभात फेरी 25 से 2 नवंबर तक

खंडवा। श्री गुरुनानक देवजी के 549 वे प्रकाश उत्सव के दौरान श्री गुरुसिंग सभा गुरुनानकपुरा के तत्वाधान में 24 अक्टूबर मंगलवार से 1 नवंबर तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगस। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भव्य स्वागत किया जाएगा। अध्यक्ष सरदार कमलजीत सिंह सलूजा एवं कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कुकरेजा मिंटू भैया ने बताया कि 24 को सुबह 5.00 बजे श्री गुरुनानकपुरा से प्रभात फेरी आरंभ होकर कुंडलेश्वर वार्ड स्थित गुरुद्वारा माता गुजरी पहुंचेगी। 25 को मोघट रोड पर चुग्गा परिवार द्वारा स्वागत किया जाएगा। 26 को आनंद नगर स्थित श्री कलगीधर गुरुद्वारा, 27 को दूध तलाई, 28 को एलआईजी कॉलोनी, 29 को पंधाना रोड स्थित सेंट्रल मोटर्स, 30 को श्रीनगर कॉलोनी होते हुए पदमनगर, 31 को पंजाब कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुहरिकिशन साहिब। 1 नवंबर को नानकपुरा श्री गुरुसिंग सभा से प्रभात फेरी प्रारंभ होकर गुरुद्वारा श्री गुरुनानकपुरा पर संपन्न होगी। प्रकाश उत्सव के तहत 2 नवंबर को 2.30 बजे नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस बाबद आयोजित बैठक में सरदार गुरुजीत सिंह चावला, सरदार गुरुभेज सिंह होड़ा, सरदार भूपेंद्र सिंह बग्गा, सरदार दलजीत सवन्नी, स्वर्णजीत सिंह चड््डा सरदार सिंदरपालसिंह चावला, सरदार तीरथ सिंह, जितेन्द्रसिंह उबेजा,मिंटू भैया आदि पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Next Post

शहीदों को किया नमन

Sat Oct 21 , 2017
खंडवा। शहीद दिवस अवसर पर शनिवार शाम को मार्च का आयोजन करते हुए वीर शहीदों को नमन किया गया। मार्च नगर निगम से प्रारंंभ हुआ जिसमें एसपी नवनीत भसीन सहित महापौर सुभाष कोठारी,भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश कोटवाले,मांधाता विधायक लोकेन्द्र सिंह तोमर सहित शहर के सभी धर्मगुरूओं और नागरिकों ने भाग […]

You May Like