मांडला। थाना मुंदी क्षेत्र के मांडला में अपने खेत में बिजली गिरने से एक कृषक हो गई वहीँ दूसरा गंभीर घायल हो गया. एएसआई राजेंद्र राठौर से मिली जानकारी अनुसार रुपेश पिता धनु बंजारा (27 वर्ष) महेश पिता रामा बंजारा और शिव खेत बखर रहे थे तभी अचानक जोरदार बारिश शुरू हो गई. तीनों बारिश से बचने केलिए खेत में ही स्थित पेड़ के नीचे खड़े गए. तभी अचानक बिजली गिर पड़ी जिसके आघात से रुपेश पिता धनु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महेश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जबकि शिव सुरक्षित है। इधर डॉयल 100 और बीड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुँच चुकी थी।