खंडवा–आनंद नगर स्थित होटल चहल-पहल के संचालक आलोक राठोर की बीती रात सड़क दुर्घटना में मौत गई। वे बैतूल के पाढऱ गांव से परिवार की बारात में शामिल होकर निजी कार से खंडवा लौट रहे थे। उनके साथ कार में खंडवा के रिश्तेदार धीरज राठौर भी थे।इसी दौरान रोशनी थाने के झिंझरी गांव के पास उनकी कार पलटी खा गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी की मौके पर मौत ही आलोक राठौर की मौत हो गई. वहीं उनके साथ बैठे घायल हो गये.उनकी हालत ठीक बताई जा रही है.हस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.कम उम्र में आलोक राठौर की मौत से आनंद नगर क्षेत्र में गम का माहौल है !
Next Post
रसूखदारों के अतिक्रमण पर नहीं चला रहा प्रशासन का बुलडोजर , गरीबों के उजाड़े घर -कांग्रेस नेता प्रमोद जैन का आरोप
Mon May 22 , 2017
You May Like
-
8 years ago
कालाबाजारी की आशंका पर राशन से भरा ट्रक पकड़ा
-
7 years ago
शहीदों को किया नमन