खंडवा। 12वीं बोर्ड में प्रदेश की मैरिट लिस्ट में खंडवा की अधिश्री ने कॉमर्स संकाय में टॉप किया है। आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भोपाल में उन्हें सम्मानित किया।
स्कॉलर्स डेन स्कूल के डॉयरेक्टर श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि सुश्री अधिश्री पिता अभय उध्वरेशे (17) स्कॉलर्स डेन स्कूल में कक्षा 12वीं में कॉमर्स संकाय की छात्रा है। अधिश्री के पिता अभय भी स्कॉलर्स डेन स्कूल में कॉमर्स संकाय के शिक्षक हैं।
उन्होंने बताया गुरुवार सुबह 11 बजे माशिमं के प्रतिनिधि का फोन आया और कहा कि अधिश्री मेरिट में आई है, शुक्रवार सुबह 9.30 बजे भोपाल में सीएम प्रदेशभर के टॉपरों के साथ उसका भी सम्मान करेंगे। अधिश्री ने कहा जब वह घर आई और पापा-मम्मी ने यह बात बताई तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। डीईओ पीएस सोलंकी ने बताया 12 मई शुक्रवार को दोनों कक्षाओं के रिजल्ट एक साथ घोषित हो रहे हैं। उन्होंने कहा एक छात्रा का नाम जिले से है, लेकिन शुक्रवार सुबह तक नाम गुप्त रखने के निर्देश थे।