खंडवा- शनिवार को इनकम टेक्स विभाग की टीम ने जिले के 3 स्थानों पर चार प्रतिष्ठानों पर बड़ी कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम इनकम टैक्स के अधिकारी इन प्रतिष्ठानों पर पहुंचे। इंकम टेक्स की टीम ने जिन संस्थाओं पर दबिश दी उनमें खंडवा सत्यनारायण ट्रेडिंग कंपनी, बीड़ के सराफा व्यापारी अशोक सोनी और हरसूद के कृषि यन्त्र और मोबाइल कारोबारी विजय मंत्री के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की. 4 स्थानों पर एक साथ इनकम टैक्स सर्वे की कार्रवाई से कारोबारियों से हड़कंप मच गया।
शुरुआती जांच में विभाग की पैनी नजर इन प्रतिष्ठानों के मालिकों के बेनामी संपत्ति पर है. जो जाँच में उजागर हो सकती है। इसके पहले भी खंडवा जिले के काईन कारोबारियों ने अपनी बेनामी संपत्तियों के चलते विभाग को भारी पेनाल्टी चुकाई है. हाल ही में कॉलोनाइजर अभय जैन पर भी इनकम टेक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की थी.
विभाग की इस अलग-अलग टीम में इंदौर सहित खंडवा, बड़वानी और सेंधवा के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।