सफाई कामगारों के हित में बनेगा कामगार वित्त आयोग-सीएम

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि अगर वाल्मीकि समाज काम करना छोड़ दे तो कूड़े का ढेर बन जायेगा।

मुख्यमंत्री वाल्मीकि और सुदर्शन समाज के स्वच्छता सेवा सम्मान में बाेल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने चांदी का मुकुट समाज को वापस करते हुए कहा कि इसके जेवर बनाकर गरीब बेटियों को दें। वाल्मीकि समाज की ओर से मुख्यमंत्री को चांदी का मुकुट पहनाया गया था। उन्होंने कहा कि गरीबों को रहने के लिए मकान दिया जायेगा। कामगारों के हित में कामगार वित्त आयोग बनाया जायेगा। सफाई कामगार आयोग पहले ही काम कर रहा है।

अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह ने सफाई कामगारों को भोजन करवाया और उनके साथ बैठकर भोजन किया।

मुख्यमंत्री के जन्म दिन पर आज बड़ी संख्या में नागरिकों, सामाजिक संगठनों और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने उनके निवास पर पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रक्तदान शिविर में शामिल हुए। मुख्यमंत्री के जन्म दिन को ‘सेवा दिवस” के रूप में मनाया गया। इसमें युवाओं ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान दिया। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ा सौभाग्य है।

Next Post

संविदा महिला कर्मियों को भी देना होगा मातृत्व अवकाश - हाईकोर्ट

Thu Mar 16 , 2017
भोपाल। सरकार को अब प्रदेश में संविदा पर कार्यरत सवा लाख महिला कर्मचारियों को भी मातृत्व अवकाश और चाइल्ड केयर लीव का लाभ देना होगा। यह आदेश हाईकोर्ट की डबल बैंच ने एक संविदा महिला कर्मचारी की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया है। अभी ज्यादातर विभागों में कार्यरत संविदा […]

You May Like