कैशलेस पेमेंट अपनाएं, एक करोड़ का इनाम पाएं

नई दिल्ली- डिजिटल और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 25 दिसंबर से अगले 100 दिन तक लकी ग्राहक योजना के तहत 15,000 उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 1,000 रुपये का इनाम दिए जाने का ऐलान किया। इसके अलावा व्यापारियों को भी डिजि धन व्यापार योजना के तहत 50,000 रुपये दिए जाने की घोषणा की।

अमिताभ कांत ने कहा कि एक सप्ताह में डिजिटल पेमेंट करने वाले दुकानदारों को एक सप्ताह में 7,000 अवॉर्ड दिए जाएंगे। अमिताभ कांत ने कहा कि क्रिसमस डे से शुरू हो रही लकी ग्राहक योजना के तहत एनपीसीआई यानी नैशनल पेमेंट्स कमिशन ऑफ इंडिया की ओर से अगले 100 दिनों तक 15,000 विजेताओं को प्रतिदिन 1,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा 14 अप्रैल को तीन मेगा ड्रॉ भी होंगे। इसमें विजेताओं को 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख का इनाम दिया जाएगा।

पिछले दिनों वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल पेमेंट्स पर 11 छूटों को ऐलान किया था। इनमें बीमा, रेलवे और पेट्रोल पंप पर खरीद समेत कई अहम ट्रांजैक्शंस शामिल हैं।

Next Post

अनुकंपा नियुक्ति के दायरे से अध्यापक बाहर, परिजनों को मिलेंगे चार लाख

Thu Dec 15 , 2016
भोपाल- अध्यापकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने के 400 से ज्यादा लंबित मामलों में राज्य सरकार समझौता करेगी। इन्हें नौकरी के बदले 4 लाख रुपए दिए जाएंगे। स्कूल शिक्षामंत्री विजय शाह के निर्देश पर लोक शिक्षण संचालनालय ने अनुकंपा राशि 5 लाख करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। […]

You May Like