खंडवा: एनकाउंटर में मारे गए सिमी अातंकियों को बताया शहीद

खंडवा। भोपाल सेंट्रल जेल से फरार होने के बाद एनकाउंटर में मारे गए पांच सिमी आतंकियों को शहीद बताने की तैयारी की जा रही है। उनकी कब्र पर शिलालेख लगाए गए हैं। इसमें उनका गुणगान करते हुए मौत को शहादत बताया गया है। प्रदेश का खुफिया विभाग इससे अनजान है, जबकि स्थानीय पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी है।

जेल ब्रेक कर भागे सभी 8 सिमी आतंकी 31 अक्टूबर को मारे गए थे। इनमें अकील खिलजी, मेहबूब उर्फ गुड्डू, अमजद, जाकिर और सलीक भी शामिल था। इन पांचों को खंडवा में कब्रस्तान में पास-पास ही दफनाया गया था. अब कब्र के चारों तरफ सीमेंट कांक्रीट किया गया है। कब्र के सामने शिलालेख लगा दिए गए हैं। इन शिलालेखों पर आतंकियों के नाम के साथ ही उनकी मौत को अच्छे काम के लिए दर्शाया गया है। हालांकि इस मामले में किसी पुलिस अधिकारी अभी तक खुलकर कोई बयान नहीं दिया है और वे जाँच की बात कह रहे हैं।

Next Post

घर में सोना रखने की सीमा तय

Thu Dec 1 , 2016
नई दिल्ली- लोगों के घर में रखे सोने को लेकर सरकार ने गुरुवार को साफ किया है कि अगर सोने की मात्रा आय के हिसाब से है, तो उस पर कोई खतरा नहीं है। वित्त मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि अगर सरकार द्वारा तय सीमा के अंदर […]

You May Like