नई दिल्ली। मंगलवार को तीन सेनाध्यक्षों से मुलाकात के बाद कैबिनेट बैठक हुई। इसके बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी देश के नाम संबोधन दिया। मोदी ने कहा कि देश के सामने भ्रष्टाचार व कालेधन से निपटने की चुनौती है। आतंकवाद भी देश की प्रगति की राह में बाधा है।
अब यह होगी नोटों की व्यवस्था
– सरकारी अस्पतालों में 500 व 1000 के नोट स्वीकारे जाएंगे।
– एक दिन में दो हजार रुपए ही निकल सकेंगे।
– 10 नवंबर से 30 नवंबर तक जमा करने का वक्त
– जाली नोटों का कारोबार रोकने के लिए बड़ा कदम।
– 11 नवंबर तक अस्पतालों में पुराने नोट जमा कर सकेंगे।
– शुरु में एटीएम से 2000 रुपए निकाल सकते हैं।
– 72 घंटे तक अस्पताल में दवा खरीद सकते हैं।
– 9 और 10 नवंबर को देशभर के एटीएम काम नहीं करेंगे।
– 50 दिन के भीतर जमा करें 500 और 1000 के नोट जमा करें।
– चेक व डेबिड कार्ड से लेनदेन पर असर नहीं।
– ऑनलाइन पेमेंट पर कोई रोक नहीं
– 100, 50, 20, 10, 5, 2, 1 रुपए का नोट से लेन देन जारी रहेगा।
– 500 और 2000 रुपए के नए नोट आएंगे।
– किसी भी बैंक और पोस्ट ऑफिस से बदले जा सकेंगे 500 और 1000 रुपए के नोट।
– आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, चिंता करने की जरूरत नहीं.