आज रात से बंद होंगे 500 व 1000 रुपए के पुराने नोट

नई दिल्‍ली। मंगलवार को तीन सेनाध्‍यक्षों से मुलाकात के बाद कैबिनेट बैठक हुई। इसके बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी देश के नाम संबो‍धन दिया। मोदी ने कहा कि देश के सामने भ्रष्‍टाचार व कालेधन से निपटने की चुनौती है। आतंकवाद भी देश की प्रगति की राह में बाधा है।

अब यह होगी नोटों की व्‍यवस्‍था

– सरकारी अस्‍पतालों में 500 व 1000 के नोट स्‍वीकारे जाएंगे।

– एक दिन में दो हजार रुपए ही निकल सकेंगे।

– 10 नवंबर से 30 नवंबर तक जमा करने का वक्त

– जाली नोटों का कारोबार रोकने के लिए बड़ा कदम।

– 11 नवंबर तक अस्पतालों में पुराने नोट जमा कर सकेंगे।

– शुरु में एटीएम से 2000 रुपए निकाल सकते हैं।

– 72 घंटे तक अस्पताल में दवा खरीद सकते हैं।

– 9 और 10 नवंबर को देशभर के एटीएम काम नहीं करेंगे।

– 50 दिन के भीतर जमा करें 500 और 1000 के नोट जमा करें।

– चेक व डेबिड कार्ड से लेनदेन पर असर नहीं।

– ऑनलाइन पेमेंट पर कोई रोक नहीं

– 100, 50, 20, 10, 5, 2, 1 रुपए का नोट से लेन देन जारी रहेगा।

– 500 और 2000 रुपए के नए नोट आएंगे।

– किसी भी बैंक और पोस्ट ऑफिस से बदले जा सकेंगे 500 और 1000 रुपए के नोट।

– आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, चिंता करने की जरूरत नहीं.

Next Post

मध्यप्रदेश सरकार ने घोषित की साल 2017 की छुट्टियां

Wed Nov 9 , 2016
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने वर्ष 2017 के लिए सामान्य छुट्टियां घोषित की हैं। इसी के साथ सार्वजनिक अवकाश के दिन और ऐच्छिक छुट्टियां भी घोषित की गई हैं। महावीर जयंती 9 अप्रैल और मोहर्रम एक अक्टूबर के दिन रविवार होने के कारण अलग से छुट्टी घोषित नहीं की गई है। […]

You May Like