खंडवा जिले में पलटी कार, ताप परियोजना के इंजीनियर की मौत

मूंदी। नगर से लगभग पांच किमी दूर दोहद बेड़ी कॉलोनी रोड पर वाहन पलटने से ताप परियोजना के कार्यपालन अभियंता की मौत हो गई। घटना शनिवार रात करीब 10.30 बजे की है।

कार्यपालन अभियंता गोपाल पिता प्रकाश चिटनीस (45) शनिवार को पत्नी ज्योति और बेटे अक्षय के साथ खंडवा गणेश विसर्जन, खरीदी करने आए थे। लौटते समय बीड़ मार्ग पर दोहद बेड़ी के पास अचानक उन्हें चलाते समय झपकी आ गई और उनकी कार (एमपी 18-सी 2865) पलट गई।
गोपाल चिटनीस तो कार से बाहर गिर गए लेकिन पत्नी व बेटे अंदर ही दबे रहे। गोपाल को सिर में गंभीर चोट आई। पत्नी और बेटे को सामान्य चोटें आई हैं। मार्ग सुनसान होने के कारण पीड़ित परिवार को जल्द सहायता नहीं मिल सकी। इस बीच बीड़ के दो युवक रूपल अग्रवाल और अनक सलूजा यहां से गुजर रहे थे और उन्होंने सभी को मूंदी अस्पताल तक पहुंचाया। कुछ ही देर बाद गोपाल चिटनीस ने दम तोड़ दिया।

Next Post

चलती ट्रेन में पर्स छीनकर बाह्ग रहा था बदमाश, महिला ने दिखाई हिम्मत, ट्रेन से गिरी

Mon Sep 12 , 2016
खंडवा। पंजाब मेल में आज तड़के स्लीपर क्लास में यात्रा कर रही एक अकेली महिला ने पर्स चुरा रहे एक बदमाश को रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश की। इस झुमा-झटकी में बदमाश चलती ट्रेन से कूद गया और महिला भी ट्रेन से गिर गई। ट्रेन की स्पीड कम होने से […]

You May Like