खण्डवा- कलेक्टर स्वाति मीणा नायक ने बुधवार को पंधाना विकासखण्ड का दौरा कर ग्राम घाटाखेड़ी, कालंका व मोहनपुरा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को उनके निराकरण के लिए निर्देशित किया। ग्राम घाटाखेड़ी में स्वच्छ भारत मिशन में अच्छा कार्य न करने तथा ग्रामीणों को पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ न दिलाने की शिकायत पर कलेक्टर ने सरपंच को पद से पृथक करने के लिए नोटिस जारी करने हेतु एसडीएम प्रियंका गोयल को निर्देश दिए।
उन्होंने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में लापरवाही पाये जाने पर गांव की आशा कार्यकर्ता को भी पद से पृथक करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या को दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम घाटाखेड़ी के स्कूल का निरीक्षण भी किया तथा बच्चों के साथ बैठकर मध्याहन भोजन का स्वाद भी चखा। भ्रमण के दौरान सहायक कलेक्टर अदिति गर्ग, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी शुचिस्मिता सक्सेना सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।