खंडवा के कराते खिलाडियों ने जीते भोपाल में गोल्ड-सिल्वर मेडल

karate khandwaखंडवा। विगत दिनों भोपाल में राज्यस्तरीय कराते मार्शल आर्ट प्रतियोगिता आयोजित हुई। चौबीसवीं राज्यस्तरीय कराते प्रतियोगिता में यादव स्पोट्र्स कराते मार्शल आर्ट क्लब खंडवा के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किए। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कोच नेहा यादव के नेतृत्व में क्लब के सार्थक जाधव, मानसी नेगी, सोहन राठौर ने 20 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं श्वेता व्यासपत ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता में पूरी टीम चैम्पियन रही।

कोच नेहा यादव को विजेता ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। टीम की इस उपलब्धि पर यादव स्पोट्र्स कराते क्लब के अध्यक्ष मंगल यादव, उपाध्यक्ष अमर यादव, कोषाध्यक्ष प्रकाश यादव, विधायक देवेन्द्र वर्मा, एसपी डा. महेन्द्रसिंह सिकरवार, समाजसेवी व पार्षद सुनील जैन, खेल अधिकारी जोसफ बक्सला, कोच रितेश तिवारी, पार्षद शिवराज मेहता आदि ने हर्ष व्यक्त किया और खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Next Post

दूधवास व पिपलियाफुल में नवीन शाला भवन का लोकार्पण

Wed Aug 31 , 2016
खंडवा। शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार के साथ ही मप्र सरकार भी पूरी तरह से सक्रिय होकर शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करते हुए ड्रेस, साइकिल, पाठ्य पुस्तिकाएं छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही है जिससे कोई भी बालक-बालिकाएं […]

You May Like