”ढोलिडा” गरबा कार्यशाला का 1 सितम्‍बर से

खंडवा। रोटरेक्‍ट क्‍लब तथा अंक सोशल वेलफेयर सोसायटी के संंयुक्‍त तत्‍वावधान में शहर के युवा साथि‍यों हेतु ”ढोलिडा ” गरबा कार्यशाला का आयोजन दिनांक 1 सितम्‍बर से 25 सितम्‍बर तक रोटरी हॉल खण्‍डवा में आयोजित की जा रही है।

कार्यशाला का प्रमुख उददेेश्‍य गरबा के पारं‍परिक नृृत्‍य का प्रशिक्षण दिया जाना है जिसमें प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षार्थियों को ताली, मोरनी, डोडियो, ढोल, डाडिया, गोपाल म्‍हारो स्‍टेप्‍स की बारिकियां भी सिखाई जावेगी। रोटरेक्‍ट अध्‍यक्ष हर्ष मण्‍डलोई ने बताया कि गरबा प्रशिक्षण में पंजीयन प्रारंभ कर दिये गये हैं बिना प्रवेश पत्र के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश नहीं किया जा सकेगा।

इसके साथ ही युवक एवं युवतियों हेतु पृृथक-पृथक प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्‍यवस्‍था की गई है। मां जगदम्‍बा गरबा ग्रुप के गरबा प्रशिक्षक विश्‍वास शर्मा, चिन्‍तन जैन, प्रदयुम्‍न शर्मा एवं प्रवेश नरेडी द्वारा गरबा प्रशिक्षण दिया जावेगा। कार्यक्रम में उम्र का कोई बंधन नहीं होगा, प्रत्‍येक आयु के लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे।

Next Post

अनुकरणीय : छह साल में 200 शवों का अंतिम संस्कार

Mon Aug 29 , 2016
खंडवा। हाल ही में ओडिसा के दाना मांझी द्वारा पत्नी के शव को अस्पताल से कंधे पर रखकर ले जाने की तस्वीर सामने आई है। मानवता को शर्मसार कर देने वाली ऐसी परिस्थिति खंडवा में न बने इसके लिए यहां एक संस्था करीब चार साल से काम कर रही है। […]

You May Like