यात्री बस का स्टेयरिंग फेल, सड़क से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित, बड़ा हादसा टला

bus 2खंडवा। सोमवार सुबह खंडवा से ओंकारेश्वर जा रही एक निजी बस का अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया और बस सड़क से नीचे उतर गई। बस ड्राइवर की सतरजता से चलते उसने तुरंत बस रोक दी, जिससे बड़ा हादसा घटित होने से टल गया और यात्रियों ने चैन की सांस ली.

प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडवा से ओमकारश्वरे जा रही अमर ज्योति बस क्रमांक MP09 FA 1535 का एकाएक सिर्रा-रोहणी के बीच स्टेयरिंग फेल हो गया और बस सड़क से उतरकर खेत में जा घुसी। हालांकि बस के सभी यात्री सुरक्षित बताएं जा रहे हैं।

Next Post

''ढोलिडा'' गरबा कार्यशाला का 1 सितम्‍बर से

Mon Aug 29 , 2016
खंडवा। रोटरेक्‍ट क्‍लब तथा अंक सोशल वेलफेयर सोसायटी के संंयुक्‍त तत्‍वावधान में शहर के युवा साथि‍यों हेतु ”ढोलिडा ” गरबा कार्यशाला का आयोजन दिनांक 1 सितम्‍बर से 25 सितम्‍बर तक रोटरी हॉल खण्‍डवा में आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का प्रमुख उददेेश्‍य गरबा के पारं‍परिक नृृत्‍य का प्रशिक्षण दिया […]

You May Like