खंडवा। सोमवार सुबह खंडवा से ओंकारेश्वर जा रही एक निजी बस का अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया और बस सड़क से नीचे उतर गई। बस ड्राइवर की सतरजता से चलते उसने तुरंत बस रोक दी, जिससे बड़ा हादसा घटित होने से टल गया और यात्रियों ने चैन की सांस ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडवा से ओमकारश्वरे जा रही अमर ज्योति बस क्रमांक MP09 FA 1535 का एकाएक सिर्रा-रोहणी के बीच स्टेयरिंग फेल हो गया और बस सड़क से उतरकर खेत में जा घुसी। हालांकि बस के सभी यात्री सुरक्षित बताएं जा रहे हैं।