ओंकारेश्वर। अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा का वार्षिक महासम्मेलन एवं चुनाव अधिवेशन ओंकारेश्वर में हुआ। अधिवेशन के समापन पर रविवार को खंडवा के गोविंदप्रसाद राठौर को राठौर समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई प्रहलाद मोदी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
लोकतांत्रिक तरीके से समाज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रामकृष्ण राठौर अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष के नामों की घोषणा की। अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय महामंत्री राकेश राठौर ग्वालियर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष परसराम राठौर दिल्ली निर्विरोध निर्वाचित हुए।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि नगर परिषद मूंदी के अध्यक्ष संतोष राठौर ,एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन राठौर, दिल्ली के अध्यक्ष कल्याण सिंह, हरियाणा प्रभारी रमेशचंद राठौर, छत्तीसगढ़ से संजय राठौर, संयोजक राठौर समाज के जिलाध्यक्ष बीसी राठौर, सचिव कमलेश राठौर, कोषाध्यक्ष प्रमोद राठौर, सहसचिव टिंकू राठौर, युवा संगठन अध्यक्ष प्रीतम राठौर, महेश राठौर, सचिव अनिल राठौर, पूनमचंद राठौर, सुरेश राठौर, नवीन राठौर, जितेन्द्र राठौर, प्रकाश राठौर उपस्थित रहे। अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा का वार्षिक महासम्मेलन में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश के लगभग 1500 प्रतिनिधि शामिल हुए।