वैदिक मंत्र पढ़ रोपे पौधे- पेड़ बनने करेंगे बच्चों की तरह देखभाल

gayatri parivar khandwa 1खंडवा। गायत्री परिवार ने रविवार को 2400 पौधे रोपे। आयोजन सुक्ता डेम के जीरो पाइंट पर हुआ। 2400 दंपत्तियों, 1500 बच्चों और 1000 युवाओं व वृद्धों ने वैदिक विधि-विधान के साथ पौधों को अपना पुत्र और मित्र बनाया। पूजा-अर्चना के बाद वैदिक मंत्रों के साथ सभी 2400 पौधे रोपे गए।

gayatri parivar khandwaसंकल्प लिया पेड़ बनने तक पालन-पोषण करेंगे। अखिल विश्व गायत्री परिवार इनकी देखरेख करेगा। पंधाना विधायक योगिता बोरकर ने पानी की कमी नहीं होने का वादा किया। गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि विष्णु पांडेय, प्रभाकांत तिवारी, सुरेंद्र गुप्ता, सुरेखा दीदी, देवेंद्रसिंह यादव, मनोज तिवारी विशेष रूप से मौजूद थे।

Next Post

गोविंदप्रसाद राठौर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

Sun Aug 28 , 2016
ओंकारेश्वर। अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा का वार्षिक महासम्मेलन एवं चुनाव अधिवेशन ओंकारेश्वर में हुआ। अधिवेशन के समापन पर रविवार को खंडवा के गोविंदप्रसाद राठौर को राठौर समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई प्रहलाद मोदी विशेष रूप से […]

You May Like