पटवारी-आरआई ऑनलाइन परीक्षा देकर बन सकेंगे तहसीलदार

खंडवा। पटवारी और रेवेन्यू ऑफिसर ऑनलाइन परीक्षा देकर तहसीलदार बन सकेंगे। इसके लिए सिस्टम तैयार कर रहे हैं। इस व्यवस्था से पटवारी और आरआई को प्रमोशन का लाभ मिल सकेगा।

यह बात राजस्व मंत्री उमाशंकर गु्प्ता ने शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पटवारी और आरआई प्रमोशन की चाह में और बेहतर ढंग से काम कर सकेंगे। हालांकि मंत्री ने यह भी कहा कि परीक्षा की यह व्यवस्था पहले कार्यालयीन स्तर पर होती थी लेकिन अब इसे ऑनलाइन किया जा रहा है। यह काम एक महीने में पूरा हो जाएगा।
मंत्री ने किसानों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि मेरा टारगेट है किसानों को पटवारी और तहसीलों के चक्कर नहीं लगाना पड़े। किसानों को मोबाइल पर ही खसरा, नकल, नामांतरण, बटान और सीमांकन जैसी समस्या का समाधान मिल सकेगा। हालांकि इस व्यवस्था को लागू होने में समय लगेगा।

Next Post

वैदिक मंत्र पढ़ रोपे पौधे- पेड़ बनने करेंगे बच्चों की तरह देखभाल

Sun Aug 28 , 2016
खंडवा। गायत्री परिवार ने रविवार को 2400 पौधे रोपे। आयोजन सुक्ता डेम के जीरो पाइंट पर हुआ। 2400 दंपत्तियों, 1500 बच्चों और 1000 युवाओं व वृद्धों ने वैदिक विधि-विधान के साथ पौधों को अपना पुत्र और मित्र बनाया। पूजा-अर्चना के बाद वैदिक मंत्रों के साथ सभी 2400 पौधे रोपे गए। […]

You May Like