हजरत सैय्यद बदीउद्दीन बाबा (खिराला) की बरसी 2 सितंबर को

खंडवा। खिराला वाले हजरत सैय्यद बदीउद्दीन बाबा की बरसी 2 सितंबर शुक्रवार को खिराला शरीफ में मनाई जाएगी। इस अवसर पर सुबह 8 बजे कुरानख्वानी, जुम्मे की नमाज के बाद संदल और असर की नमाज के बाद फातेहा के बाद लंगर रखा गया है। वहीं रात में मिलाद शरीफ और तकरीर का प्रोग्राम रहेगा। हजरत सैय्यद मोईनुद़्दीन कादरी ने तमाम धर्मप्रेमी जनता से बरसी में शिरकत करने की अपील की है।

Next Post

वैश्य महासम्मेलन के परिचय सम्मेलन संपन्न

Sat Aug 27 , 2016
खंडवा। समाज के 372 घटकों को एक करने की योजना में हम वैश्य सफल हुए हैं, लगातार इसमें हमें सफलता प्राप्त हो रही है। राष्ट्र, प्रदेश, जिला स्तर के बाद तहसील एवं पंचायत स्तर तक पहुंचकर हम वैश्य महासम्मेलन का विस्तार करने जा रहे हैं। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के […]

You May Like