श्री नमिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व कल से

खंडवा। रामकृष्णगंज वार्ड में स्थित श्री नमिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर में 29 अगस्त से 5 सितंबर तक पर्यूषण महापर्व के अंतर्गत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  जीतुभाई शाह के सानिध्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

कार्यक्रमों के अंतर्गत 29 से 31 अगस्त तक प्रतिदिन प्रात: अष्टान्हिका प्रवचन एवं दोपहर को पंचकल्याणक, भक्तांबर, उवस्सगहरम् पूजा होगी। 1 सितंबर से 4 सितंबर तक कल्पसूत्र का वाचन प्रात: 8.30 बजे एवं दोपहर 3 बजे से होगा। 2 सितंबर को चौदह स्वप्न दर्शन, स्वप्न फल एवं भगवान महावीर का जन्म वाचन प्रात: 9.30 बजे से होगा जिसमें चौदह स्वप्न एवं पालना जी का चढ़ावा बोला जाएगा। पालनाजी का रात्रि जागरण इसी दिन रात्रि 9 बजे होगा। 5 सितंबर को संवत्सरी के मंगल दिवस पर बारसा सूत्र का वाचन प्रात: 8.30 बजे से, चैत्य परिपाटी 11.30 बजे एवं दोपहर 3 बजे से संवत्सरी प्रतिक्रमण होगा। प्रतिक्रमण पश्चात सामूहिक क्षमापना के साथ पर्यूषण पर्व का समापन होगा।