खंडवा। वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में कमलचंद एरन व शांतिदेवी की स्मृति में एरन परिवार द्वारा दादाजी धाम परिसर में वाटर कूलर का शुभारंभ हुआ।
शनिवार को वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता एवं दादाजी भक्त कोमल भाऊ आखरे के मुख्य आतिथ्य में वाटर कूलर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। वाटर कूलर का संचालन दादाजी भजन मंडली एवं वैश्य महासम्मेलन की खंडवा इकाई द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र वर्मा, जिला इकाई के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, ओम अग्रवाल, नारायण बाहेती, सुनील जैन, धर्मेन्द्र बजाज, दिनेश पालीवाल, विजय एरन, संजय एरन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।