खंडवा। जिले के बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं लोकतंत्र सेनानी डॉ. पुंडलिकराव निकम(72) का आज बुधवार को हृदयघात से निधन हो गया। अंतिम यात्रा दोपहर से 2 बजे उनके पोस्टमेन कॉलोनी स्थित निवास से निकलेगी। तथा अंतिम संस्कार राजा हरिश्चन्द मुक्तिधाम पर किया जाएगा।
उल्लेखनीय हैं 1975 में आपातकाल दौरान रेल पटरियां उखाड़ने के जुर्म में वे जबलपुर जेल में बंदी रहे थे। श्री निकम जनसंघ के सचिव, राष्ट्रिय युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, आम्बेडकर स्मारक समिती जैसे संगठनों में विभिन्न पदों पर राहत हुवे पार्टी और नागरिकों की सेवा करते रहे। उनके निधन से नगर और पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक व्याप्त है।