जेडी एनआरएचएम डॉ. मुंशी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया

dr rakesh munshiखंडवा। संयुक्त संचालक एनआरएचएम डॉ.राकेश मुंशी मंगलवार भोपाल से खंडवा पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को विशेष तौर से साफ़-सफाई के लिए निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बीएमओ एवम कर्मचारियों की बैठक भी ली. अस्पताल का निरीक्षण के बाद वे खालवा के लिए रवाना हो गए। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ जेएस अवासिया, सिविल सर्जन ओपी जुगतावतम बीएमओ सहित अन्य चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद थे।

Next Post

वकील गनी लूटकांड: वकीलों ने एसपी से भेंट कर धन्यवाद दिया

Tue Aug 23 , 2016
खंडवा। पुलिस द्वारा पिछले दिनों शहर के वकील अब्दुल गनी के घर से हुई लूटपाट का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने पर अधिवक्ताओं ने एसपी एमएस सिकरवार से भेंट कर उन्हें इसके लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इस वारदात की तप्तीश में शामिल टीम और पुलिसकर्मियों की सराहना भी की। उल्लेखनीय […]

You May Like