खंडवा। संयुक्त संचालक एनआरएचएम डॉ.राकेश मुंशी मंगलवार भोपाल से खंडवा पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को विशेष तौर से साफ़-सफाई के लिए निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बीएमओ एवम कर्मचारियों की बैठक भी ली. अस्पताल का निरीक्षण के बाद वे खालवा के लिए रवाना हो गए। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ जेएस अवासिया, सिविल सर्जन ओपी जुगतावतम बीएमओ सहित अन्य चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद थे।
You May Like
-
8 years ago
कालाबाजारी की आशंका पर राशन से भरा ट्रक पकड़ा
-
11 months ago
खरगोन के ब्लैकमेलर पत्रकार पर खंडवा में FIR