खंडवा। हाजियों का पहला जत्था इंदौर से रवाना हुआ। 17 से 20 अगस्त तक उड़ान भरने वाली फ्लाइट में 540 हज यात्री हज के लिए रवाना हुए। हाजियों को विदा करने के लिए हाजियों के साथ मप्र हाउसिंग बोर्ड चेयरमेन कृष्णमुरारी मोघे, राज्य हज कमेटी चेयरमेन हाजी इनायत हुसैन कुरैशी, मप्र हज कमेटी के सदस्य जाकिर मदनी, सैय्यद शाबीर अली, इकबाल अहमद, वक्फ बोर्ड सचिव दाउद अहमद ने हाजियों को हज हाउस में एक दिन पहले पासपोर्ट व वीजा एवं तरबियत कार्यक्रम में की जानकारी दी। जिला हज कमेटी अध्यक्ष अयाज खान ने बताया मप्र हज कमेटी के सदस्य जाकिर मदनी, सैय्यद शाबीर अली, इकबाल अहमद एवं हज कमेटी सचिव दाउद अहमद एवं सईद कुरैशी आदि उपस्थित थे।
You May Like
-
8 years ago
शिक्षकों को अंतरिम राहत, ई अटेंडेंस पर रोक
-
2 years ago
खंडवा के फर्जी डॉक्टरों पर कार्यवाही
-
2 years ago
युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं