लायंस सेवा सप्ताह में नि:शुल्क मधुमेह व ब्लड प्रेशर जांच 13 से

खंडवा। लायनेस व लायंस क्लब खंडवा द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से लायन्स सेवा सप्ताह में नि:शुल्क मधुमेह व ब्लड प्रेशर की जांच व जागरूकता कार्यक्रम करेगा। जानकारी देते हुए नारायण बाहेती ने बताया कि मधुमेह के रोगियों को ब्लड प्रेशर, हृदयाघात एवं लकवा का खतरा 5 गुना, गुर्दे की खराबी 10 गुना, आंखों की खराबी 23 गुना, पैरों को काटने की नौबत 13 गुना एवं न्यूरोपेथी तंत्रिका की खराबी 10 गुना अधिक होती है। लोगों को मधुमेह की जानकारी नहीं होती है क्योंकि अधिकतर उसके लक्षण मालूम नहीं होते है अत: समय समय पर मधुमेह की जांच करवाना चाहिए। इसी उद्देश्य को लेकर लायंस क्लब खंडवा द्वारा ग्रामीण एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर 13 से 19 नवंबर तक शिविरों के आयोजन किए जाएंगे। सीएमएचओ डा. रतन खंडेलवाल ने बताया कि शिविरों में चिन्हित रोगियों का फालोअप कर जिला चिकित्सालय में विशेष विभाग में नि:शुल्क उपचार एवं दवाइयां दी जावेगी। श्री बाहेती ने बताया कि 13 नवंबर सोमवार को खानशाहवली, 14 नवंबर को माता चौक जसवाड़ी रोड, 15 नवंबर कहारवाड़ी चौक, 16 नवंबर पदमनगर मेन रोड , 17 नवंबर आनंद नगर, 18 नवंबर बड़ाबम चौक, 19 नवंबर टैगोर पार्क पर शिविर लगाए जाएंगे। सिंगोट एवं ग्रामीण क्षेत्र में शिविर के साथ ही सेवा सप्ताह में जागरूकता कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष अरुण भट्ट, मीनाक्षी शुक्ला, सचिव संजय विधाणी, प्रतिमा अरोरा, कोषाध्यक्ष हेमंत बागड़ी, रेखा रामस्नेही ने सभी से शिविरों का लाभ लेने की अपील की है।

Next Post

...... तो तत्काल करें डायल 100

Sun Nov 12 , 2017
खंडवा।  विगत दिनों भोपाल में एक छात्रा के साथ घटी दुराचार की दुखद घटना से सबक लेते हुए खालवा पुलिस प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है।खालवा पुलिस के अवध मीणा क्षेत्र के प्रत्येक स्कूल में जा कर छात्र छात्राओं को डायल 100 चाइल्ड हेल्पलाइ महिला हेल्पलाइन जैसी व्यवस्थाओं […]

You May Like