मोदी 3.0: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दिन की शुरुआत कैसे की… पढ़िए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह महात्मा गांधी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पहुंचे। उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद PM ने वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को नमन किया। वे आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे।

शपथ लेने के साथ ही मोदी पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के 62 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। नेहरू 1952, 1957 और 1962 में लगातार 3 बार विजयी होकर पीएम बने थे। हालांकि, नेहरू की सरकार पूर्ण बहुमत की थी। मोदी की तीसरी पारी गठबंधन की बुनियाद पर चलेगी।

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू पहली बार भारत पहुंचे

शपथ ग्रहण के लिए विदेशी महमानों के भारत आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। रविवार सुबह मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पहली बार भारत पहुंचे। उनके ठीक बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ भी दिल्ली आए।

Next Post

मोदी सरकार 3.0 में ये नेता बनेंगे मंत्री! शपथ के लिए फोन भी आना हो गए शुरू

Sun Jun 9 , 2024
मोदी सरकार 3.0 के संभावित मंत्रियों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, कुछ नेताओं को राष्ट्रपति भवन से शपथ के लिए फोन आना भी शुरू हो गए हैं। बीजेपी के साथ-साथ एनडीए गठबंधन के नेताओं को भी मंत्रिमंडल के लिए फोन पहुंच रहे हैं। शाम सवा […]

You May Like