भंडारी के मैदान की आउट फील्ड व पिच खराब, नहीं होंगे मैच

खंडवा राष्ट्रीय अंडर-17 बालिका क्रिकेट स्पर्धा के कोई भी मैच भंडारी स्कूल के मैदान पर नहीं होंगे। दिल्ली व भोपाल से आई टीम ने मैदान की आउट फील्ड व पिच को स्तरहीन बताकर यहां होने वाले सारे मैच निरस्त कर दिए। मैच केवल एसएन कॉलेज व जिमखाना के मैदान पर ही होंगे। तीन सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति ने जिमखाना, एसएन कॉलेज व भंडारी स्कूल के मैदान का निरीक्षण किया। भंडारी के मैदान की आउट फील्ड व पिच को देखते ही मैदान को खेलने लायक नहीं बताया और सारे मैच रद्द कर दिए। जिमखाना और एसएन कॉलेज मैदान पर ही मैच कराने के निर्देश ग्राउंड ऑफिसर को दिए। गर्ल्स कॉलेज में 6 एवं 7 नवंबर को अंतर महाविद्यालयीन संभागीय महिला खो-खो स्पर्धा होगी। इसमें इंदौर संभाग के 8 जिलों से अब तक 14 टीमों ने इंट्री दर्ज कराई है। स्पर्धा शुरू होने से पहले टीमों की संख्या बढ़ सकती है, लेकिन गर्ल्स कॉलेज में खो-खो मैदान अभी तक तैयार नहीं हो सका है। स्पर्धा शुरू होने के 6 दिन पहले गर्ल्स कॉलेज में खो-खो का मैदान बनाने में मजदूर जुटे हैं। मंगलवार को कॉलेज मैदान में मिट्टी गिराकर ट्रैक्टर से बराबर करने का काम दिन भर चला। खेल के जानकारों के मुताबिक खो-खो के लायक 6 दिन में मैदान तैयार नहीं हो सकता है। आधे-अधूरे मैदान पर खेल की खानापूर्ति ही होगी। गर्ल्स कॉलेज में संभागीय स्पर्धा में चयनित छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उज्जैन एवं विश्वविद्यालय लेवल पर अहमदाबाद विवि गुजरात में खेलेंगी। गर्ल्स कॉलेज के खेल अधिकारी बीएल भाटे ने कहा नई पिच पर थोड़ी समस्या तो होगी, लेकिन अभी हमारे पास 6 दिन हैं। इस दौरान पिच को रोलर से प्रेस कराकर खो-खो लायक बना देंगे।
स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के फील्ड ऑफिसर और स्पर्धा के आब्जर्वर दिनेश सिंह ने बताया भंडारी का मैदान खेलने लायक नहीं है, यहां मैच नहीं होंगे। आउट फिल्ड व पीच भी सही नहीं है। विशेष परिस्थितियों में मैच खेल सकते हैं। निरीक्षण में उनके साथ स्टेट तकनीकी संजय वर्मा व तकनीकी अधिकारी श्री सिकरवार थे।